वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सुनील राय ने प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा

उमेश कुमार कसेरा-लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दर्ज करवाया मुक़दमा ।अजय कुमार लल्लू के ख़िलाफ़ 323, 427, 352 की धाराओं के तहत मामला दर्ज ।यूपी कॉंग्रेस में गुटबाज़ी के बाद मामला कोर्ट तक जा पहुंचा ।कांग्रेसी ही दर्ज करवा रहे कॉंग्रेसियों पर मुक़दमा ।कई पुराने नेताओं की उपेक्षा के बाद आर पार की लड़ाई में पुराने कांग्रेसी ।प्रियंका गांधी के प्रभारी रहने के बावजूद अंतरकलह ।अजय कुमार लल्लू को जेल भिजवा कर रहूंगा – सुनील राय ।सवर्णों को हीन भावना से देखते है अजय कुमार लल्लू – सुनील राय ।अजय कुमार के नेतृत्व में यूपी कांग्रेस खात्मे की ओर – सुनील राय ।अजय कुमार लल्लू से जान का ख़तरा – सुनील राय ।अंतरराष्ट्रीय कॉल के माध्यम से दी जा रही धमकी – सुनील राय ।नेतृत्वहीन लोगों का गढ़ बन गई है यूपी कांग्रेस – सुनील राय ।प्रेस क्लब में सुनील राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय लल्लू के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा ।