किशनगंज : शिक्षा पर सेमिनार का हुआ आयोजन
ये संस्था किशनगंज जैसे पिछड़े जिले में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालो के लिए मददगार साबित होगा, साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी छात्रों का मार्गदर्शन करेगी: मुजाहिद आलम

किशनगंज, 10 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विख्यात शैक्षिक संस्थानों में से एक पाथफाउंडर के किशनगंज ईकाई का रविवार को उदघाटन किया गया। इस मौके पर पश्चिमपाली स्थित एक होटल में शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में मधुपर्णा मोनी सीईओ पाथफाइंडर उपस्थित हुईं। उनके साथ जीएम चंदन चक्रवर्ती, अकैडमिक हेड अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि ये संस्था किशनगंज जैसे पिछड़े जिले में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालो के लिए मददगार साबित होगा।साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी छात्रों का मार्गदर्शन करेगी। पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि वैसे छात्र जो जीवन में अपने राष्ट्र के लिए, माता पिता और समाज के लिए कड़ी मेहनत का जज्बा रखते हैं। ऐसे छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो शिक्षा का माहौल जिले में बेहतर होगा। सेमीनार के संचालक नदीम सुहैल, अबसार आलम, अकील मेहर, डायरेक्टर पाथफाइंडर, मुदस्सीर आलम, पीआरओ, स्टेट युनिवर्सिटी, बिहार, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कुमारी गुड्डी, डा. आदिल, गिलमान सुहैल, शिक्षक, निहाल अख़्तर प्यामी, अरूण साहा आदि मौजूद थे।