ताजा खबर
गया अभियंत्रण महाविद्यालय के ग्यारह छात्रों का चयन
त्रिलोकी नाथ प्रसाद।गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (GCE) के सिविल इंजीनियरिंग (बैच 2022-26) के कुल 11 छात्रों का चयन EcoSpace Infrastructure कंपनी में हुआ है।चयनित छात्र-छात्राओं में राशी, दिव्या कुमारी, कैवल्य कुमार, प्रशांत राज, छोटी सिंह, रश्मि पटेल, शालू कुमारी, आदित्य मनोज, शिशु रंजन कुमार, अनन्या भारती और रौशन कुमार शामिल हैं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन सरकार एवं प्रशिक्षण एवं परामर्श प्रकोष्ठ (T&P Cell) ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, संकल्प और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने भी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।