अपराध

भोजपुर जिला के बिहियां थानान्तर्गत 372 बोतल 8 PM फुटी एवं 01 मोरसाईकिल जप्त।…

गुड्डू कुमार सिंह आरा – दिनांक 06.08.2023 को 13:00 बजे अपराह्न में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहियां थानान्तर्गत ग्राम बेलवनिया के पास 01 मोटरसाईकिल से शराब की तस्करी की जा रही हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिहियां थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी कर 01 मोटरसाईकिल में लदा हुआ 372 बोतल फुटी 8 PM का कुल 66.960 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बिहियां थाना कांड सं0-196 / 23, दिनांक- 06.08.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया ।

Related Articles

Back to top button