तीन स्टेट के साथ सैकड़ों गांव को जोड़ने वाला सड़क आरा – सासाराम पथ का 200 मीटर ध्वस्त होने से सड़क बंद होने के कगार पर देख भाई दिनेश ने अक्रोश ब्यक्त किया।..
गुड्डू कुमार सिंह /भोजपुर:-भाई दिनेश ने कहा कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के साथ मगध क्षेत्र और बिहार ,झारखंड ,उतर प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य पथ आरा – सासाराम पथ में जीरो माइल के आगे केद्रीय विद्यालय आरा के करीब 200 मीटर सड़क ध्वस्त पड़ा हुआ है जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को आने जाने में कठिनाईयो के साथ स्कूली बच्चों को भी काफी कठिनाई हो रहा है।
भाई दिनेश ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उस सड़क का मरमत नही हुआ तो सड़क पूरी तरह बंद होने के कगार पर खड़ा हो जायेगा ।
भाई दिनेश ने पथ निर्माण के प्रधान सचिव,जिला पदाधिकारी भोजपुर और कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को वाटसॉप मैसेज और वीडियो भेज कर कहा है की जन हित में जल्द सड़क का मरमत करवाए नही तो मैं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग भोजपुर के चेंबर में बैठने के लिए बाध्य होंगे।
भाई दिनेश ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है पूरा जिला प्रशासन देख कर मूकदर्शक बने हुए है आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता है।