किशनगंज : दीपावली व काली पूजा में सुरक्षा थी कड़ी
सुरक्षा को लेकर एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु स्वयं व्यवस्था का जायजा ले रहे थे
किशनगंज, 13 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दीपावली व काली पूजा को लेकर रविवार को शहर सहित जिले भर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।सुरक्षा को लेकर भीड़ वाले मंदिरों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सुरक्षा को लेकर एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु स्वयं व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस दौरान एसपी डा. मेगनु बूढ़ी काली मंदिर भी पहुंचे। वही एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक शहनवाज खान भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। दीपावली व काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। सुरक्षा को लेकर चिन्हित पूजा पंडालों व चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। पूजा के दौरान कही किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। सुरक्षा को लेकर किशनगंज शहर सहित जिले के सभी प्रखंडो में कुल 195 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिसमें किशनगज शहर में 44 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही सोमवार को कई स्थानों की प्रतिमा का विसर्जन भी डेमार्केट रमजान नदी व देव घाट खगड़ा में किया गया।वही रुईधासा महाकाल मंदिर में भी रविवार को मां काली की पूजा अर्चना की गई। यहां माता की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कि जाती है। यहां माता के साथ महाकाल बाबा की भी पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में माता की पूजा आराधना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। रविवार की रात को माता की पूजा की गई।पूजा के बाद रात्रि में आरती व हवन का आयोजन किया गया। यहां काली पूजा के एक दिन बाद भक्त माता के दर्शन के लिए आते है।