किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दिल्ली स्टेशन में भगदड़ के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को कतारबद्ध होकर ट्रेन में चढ़ाने की व्यवस्था की गई

किशनगंज,18फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए भगदड़ के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन में भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, रेल थाना की पुलिस व रेलवे के द्वारा हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी रेलवे स्टेशन में व्यवस्था की गई है। खासकर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सतर्कता बरते जाने को लेकर आवश्यक इंतजाम किए गए है।

आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस ट्रेन के पहुंचने के समय प्लेटफार्म पर पहुंचकर भीड़ पर निगरानी रख रही है। विशेष रूप से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहुंचने के निर्धारित समय पर यात्रियों को कतारबद्ध होकर ट्रेन में चढ़ाने की व्यव्स्था की गई है। ट्रेन जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस के द्वारा यात्रियों को लाइन लगवा कर ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है। प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों नॉर्थ ईस्ट व महानंदा एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इस कारण एक दो ट्रेनों के पहुंचने के समय विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। इस व्यवस्था को लेकर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है।

एसडीएम पिछले दो दिनों से रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले रहे है। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि ट्रेनों में चढ़ने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति न हो इसे लेकर लगातार व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए कतारबद्ध सिस्टम की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। इधर आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा भी ट्रेन के पहुंचने के समय प्लेटफार्म में मौजूद रहकर पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे है।

गौर करे कि रेलवे स्टेशन में सतर्कता बरते जाने को लेकर बाहर से भी आरपीएफ के अधिकारी को बुलाया गया है।जिसमें बाहर से आए दो आरपीएफ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति रेलवे स्टेशन में की गई है। आरपीएफ अधिकारी प्लेटफ़ॉर्म में निगरानी रखेंगे। इधर स्टेशन परिसर के ओवर ब्रिज में अनावश्यक रूप से किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा है। सीढ़ियों पर बैठे जाने पर भी एहतियातन पाबंदी लगाई गई है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा ने बताया कि एहतियातन ओवर ब्रिज व सीढ़ियों में भी निगरानी बरती जा रही है। कुछ लोग बेवजह सीढ़ियों पर बैठे रहते है। इससे भी आने जाने में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button