भारत-नेपाल सीमा: सुखानी में सुरक्षा कड़ी

किशनगंज,12सितम्बर(के.स.)। फरीद अहमद, नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय SSB ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बिहार के किशनगंज जिले में स्थित सुखानी सीमा चौकी पर सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। पिलर संख्या 119/19 पर तैनात जवानों के मुताबिक, नेपाल से आने वाले नागरिकों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति सिर्फ चिकित्सा कारणों के आधार पर जांच पड़ताल के बाद ही दिया जाएगा ऐसे मामलों में, व्यक्ति को अपनी बीमारी और इलाज से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
हालांकि, भारत से वापस नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों को वापस जाने दिया जा रहा है जो किसी कारण से भारत आए थे। लोगों का कहना है कि सीमा पर स्थिति फिलहाल सामान्य है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह कदम नेपाल में फैली अशांति और हिंसक गतिविधियों के मद्देनजर उठाया गया है, ताकि सीमा पार से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके। सुरक्षा बल हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रख रहे हैं।