किशनगंज : बेलवा पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर भी किया गया आयोजन
आगामी 9 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी तथा इस लोक अदालत के लाभ के बारे में बतलाया

किशनगंज, 20 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा रविवार को किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार तथा पारा विधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार ने ग्रामीणों को नालसा की योजना मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 के संदर्भ में जानकारी देते हुए बतलाया कि मानसिक अशक्तता ग्रस्त व्यक्ति, मानसिक बीमार व्यक्ति नहीं है और सभी संस्थाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मानसिक बीमारी उचित दवाई और देखरेख से ठीक हो सकती हैं। साथ ही मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उक्त योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सेवा लेने का अधिकार है। उक्त योजना के अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता ने बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना एवं आगामी 9 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी तथा इस लोक अदालत के लाभ के बारे में बतलाया। पारा विधिक स्वयं सेवक ने राष्ट्रीय लोक अदालत के पर्चे ग्रामीणों में वितरित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया। जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में बेलवा पंचायत के मुखिया व सरपंच की भूमिका सराहनीय रही।