द्वितीय अनुपूरक बजट बिहार के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा – उमेश सिंह कुशवाहा
कुणाल कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा पारित द्वितीय अनुपूरक बजट बिहार के सर्वांगीण विकास का रोडमैप प्रस्तुत करता है, जो आने वाले दिनों में समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह बजट प्रदेश के विकास की रफ्तार को नई दिशा, नई ऊर्जा और नई गति देने वाला साबित होगा।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना जैसी जनहितकारी और विकासोन्मुखी योजनाओं पर विशेष ध्यान जोर गया है। जो कि इस बात स्पष्ट संकेत है कि नीतीश सरकार सरकार का फोकस समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए यह बजट अत्यंत निर्णायक है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार द्वारा 91,717.1135 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है, जो बिहार की प्रगति को गतिशील बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना की शुरुआत की थी, जिसे मूर्त रूप देने के लिए भी विशेष राशि का प्रावधान किया गया, यह बताता है कि हमारे नेता जो कहते हैं, उसे ससमय पूरा भी करते हैं। यह द्वितीय अनुपूरक बजट बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा।

