किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज पुलिस द्वारा चौकीदारी परेड का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

किशनगंज,15जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में एवं अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में किशनगंज जिला के विभिन्न थानों में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान चौकीदारों की उपस्थिति, वेशभूषा, अनुशासन एवं सतर्कता का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती को नियमित एवं प्रभावी बनाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, तथा स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन की प्रक्रिया को मजबूत करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों की भूमिका को जमीनी स्तर पर अपराध नियंत्रण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और सभी से सतर्कता व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की।इस तरह की पहल से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!