प्राथमिक विद्यालय पुनहदा में द्वितीय मेधा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।।….

नवीन कुमार रोशन:– इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रभाकर सिंह, विशेष अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री सिया शरण प्रसाद जी मौजूद रहे । यहां के शिक्षकों के द्वारा छात्रों को परीक्षा लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा का चयन क्रमशः कक्षा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम वर्ग से किया गया। इन सभी छात्र छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्कूल बैग ,डायरी, पेंसिल ,रबड़ एवं कटर प्रदान किया गया। स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय का नाम लिखा हुआ थैला, पेंसिल, रबड़ एवं कटर प्रदान किया गया ।यह कार्यक्रम पुनहदा ग्राम के सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी श्री रमेश कुमार जी के सौजन्य से संपन्न किया गया। उन्होंने पिछले वर्ष भी इसी तरह से पारितोषिक देकर बच्चों में पढ़ने का लालसा जगाने हेतु सामग्री वितरण करवाए थे। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने से बड़ों का सम्मान करेंगे, माता- पिता का आशीर्वाद लेते रहेंगे, तो आप जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे । इन्होंने श्री राम भगवान एवं श्रवण कुमार की कहानी भी सुनाई और आगे प्रतिवर्ष इस तरह का कार्यक्रम करवाने हेतु आश्वासन भी दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बच्चों को पढ़ने में रुचि बढ़ाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम के लिए रमेश कुमार जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों में पढ़ने की लालसा बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य संजीत कुमार एवं सचिव सुलेखा देवी मौजूद रहे । इसके अलावा विद्यालय के प्रधान शिक्षिका एवं शिक्षक शैलेश कुमारी, सुनीता कुमारी, जितेंद्र कुमार, ब्रजनंदन प्रसाद यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव कुमार शिक्षक के द्वारा संपन्न किया गया, जिन्होंने बच्चों को बीच-बीच में ज्ञानवर्धक कहानियाँ सुनाकर ज्ञान देने का कार्य किया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेने एवं करवाने वाले के प्रति आभार व्यक्त किया ।सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया।