किशनगंजपुलिसब्रेकिंग न्यूज़विचार

किशनगंज: आम व्यवसायी से रुपये छिनतई मामले में फरार आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस की छापेमारी जारी

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, ओवरब्रिज के नीचे से बैग लेकर फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस

किशनगंज,22मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर 19 मई को हुए आम व्यवसायी से रुपये छिनतई के प्रयास मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीन अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना में कुल आठ लोग शामिल थे। मंगलवार को एक आरोपी रशीद अनवर को जेल भेजा गया था, वहीं बुधवार को चार अन्य बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, छिनतई की इस वारदात में शामिल सभी युवक कम उम्र के हैं

घटना के दौरान ओवरब्रिज के नीचे से रुपये से भरा बैग लेकर फरार होने वाला युवक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी गहन तलाश कर रही है। गुरुवार को भी पुलिस द्वारा कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

इस मामले को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और शेष फरार बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना 19 मई को उस समय घटी थी, जब पश्चिम बंगाल के बेलडांगा, मुर्शिदाबाद निवासी आम व्यवसायी रज्जब अपने दो साथियों के साथ ई-रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर 1 लाख 46 हजार रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। व्यवसायी ने सतर्कता दिखाते हुए रुपये का बैग ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया, जिसे एक युवक उठाकर फरार हो गया।

घटना के बाद से पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!