राज्य

एसडीएम ने लिया छठ घाटों का जायजा

गुड्डू कुमार सिंह आरा/पीरो- लोक आस्था के महापर्व कार्तिकी छठ के दौरान अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों पर जुटने वाली छठ व्रतियों की भीड के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेया कश्यप व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह द्वारा छठ घाटों का दौरा कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने प्रसिद्ध बहरी महादेव धाम स्थित सूर्य मंदिर व उसके आसपास छठ व्रतियों के बैठने के लिए निर्धारित स्थान, वहां मौजूद तालाब व पूरे मंदिर परिसर का घूम-घूम कर अवलोकन किया गया। एसडीएम ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेकर वहां छठ व्रतियों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया। एसडीएम द्वारा नोनार सूर्य मंदिर व तालाब, ओझवलिया नहर स्थित छठ घाट का भी दौरा किया गया। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि सभी छठ घाटों पर आवश्यक सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएगें। छठ घाटों के भ्रमण के दौरान बीडीओ सुनील कुमार गौतम, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पीरो थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद सिंह, नगर परिषद के नाजिर संतोष कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!