देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

संजय कुमार ने सासाराम में राजधानी रेलगाड़ी रोकने की मांग की…

पटना शेरशाह एवं भगवान परशुराम की ऐतिहासिक धरती सासाराम हमेशा से संघर्ष कर नयी उपलब्धियों को हासिल करते आयी है।कैमूर की पहाड़ियों पर बसा यह शहर हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते आ रहा है।अशोक सर्किट की बात हो या सूफी सर्किट,जैन हो या हिन्दू सर्किट।इस शहर में सभी सर्किटों का एक अनोखा संगम तो है ही साथ ही कल कल बहने वाला मंझर कुंड,राजा हरिश्चन्द्र के बेटे रोहिताश्व का किला,शेरशाह का मकबरा इस जिले की धरोहरों में से एक है।युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने भारत के माननीय रेल मंत्री से पत्र के माध्यम से इस जिले की महत्ता पर चर्चा करते हुए राजधानी सहित अन्य तीन रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग की है जिनसे पर्यटकों के आवागमन की सुविधाएं निश्चित के साथ साथ संख्या में बढ़ोतरी भी होगी एवं इस ट्रेन के ठहराव होने से जिलेवासियों को भी फायदा होगा।गौरतलब हो कि पूर्व मध्य रेल में गया और पं दीन दयाल

जंक्शन के बाद दूसरा सबसे बड़ा राजस्व देने वाला जंक्शन है।विदेशी पर्यटकों के साथ साथ देश के विभिन्न भागों से काफी पर्यटक इस शहर के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक महत्व को जानने, समझने एवं आत्मसात करने के लिए आते है।श्री कुमार ने बताया कि रेलमंत्री से उन्हें आश्वासन मिला है कि इस मुद्दे पर बहुत जल्द ही विचार विमर्श किया जा सकता है।हमें भरोसा है कि बहुत जल्द ही राजधानी सहित अन्य तीन रेलगाड़ी का सासाराम में ठहराव होना सुनिश्चित होगा।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!