ब्रेकिंग न्यूज़

राज्यसभा उपचुनाव 2020 के तहत उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की स्क्रुटनी 4 दिसंबर को की गई।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-राज्यसभा उपचुनाव के लिए दो नामांकन किए गए थे।
श्री सुशील कुमार मोदी-भाजपा
श्री श्याम नंदन प्रसाद -निर्दलीय

उक्त दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच की गई तथा श्री सुशील कुमार मोदी का नामांकन वैध पाया गया।जबकि निर्दलीय प्रत्याशी श्री श्याम नंदन प्रसाद द्वारा प्रस्तावक के रूप में एक भी व्यक्ति का नाम/ हस्ताक्षर अंकित नहीं रहने के कारण उनका नामांकन पत्र तकनीकी रूप से अवैध पाया गया। विदित हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा किसी उम्मीदवार के नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक का होना जरूरी है।

इस प्रकार राज्यसभा उपचुनाव 2020 के लिए श्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा ही एकमात्र उम्मीदवार रह गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि , 4 दिसंबर संवीक्षा की तिथि तथा 7 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है।

स्क्रूटनी के समय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक श्री रवि मनु भाई परमार भी मौजूद थे। उनकी उपस्थिति में स्कूटनी की सारी कार्रवाई पूरी की गई।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!