ताजा खबर

*विज्ञान शिक्षक छात्रों को प्रैक्टिकल के माध्यम से ही पढ़ाएं -एसपी जहानाबाद*

*शून्य का आविष्कारक है भारत- डॉक्टर अरुण*

नवीन कुमार रोशन/स्थानीय मानस इंटरनेशनल स्कूल, जहानाबाद के परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह आईपीएस जहानाबाद, स्कूल के निदेशक निशांत रंजन एवं स्कूल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र राष्ट्र के कर्णधार हैं आवश्यकता है उनके उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की। उन्होंने छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हमारे देश के कई वैज्ञानिकों ने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व में परचम लहराया। आप लोग भी उनके आदर्शों का अनुसरण कर कड़ी मेहनत करें एवं अपने सपने को साकार करें। इसके लिए विज्ञान शिक्षक छात्रों को प्रैक्टिकल के माध्यम से ही पढ़ाएं। यहां के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है इनके प्रदर्शनी से प्रमाणित होता है कि इनमें वैज्ञानिक बनने के गुण हैं। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह ने प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत के प्राचीन गौरव को पुनः स्थापित करने की आवश्यकता है इसके लिए देशभर के स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करना होगा। इस देश की अपनी ताकत है जिसे दुनिया भी स्वीकार करती है उन्होंने कहा कि पुष्पक विमान, शब्द वेदी बाण, अणु के सिद्धांत, शून्य, प्लास्टिक सर्जरी आदि की खोज इस देश में 5000 वर्ष पूर्व ही किया जा चुका है। इसके लिए शोध कार्य को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में भगवान श्री राम ने लंका से सीता को पुष्पक विमान से लाया था, द्वापर में कुरुक्षेत्र के मैदान में संजय ने धृतराष्ट्र को महाभारत का युद्ध का आंखों देखा हाल सुनाया था।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि अगर संस्कृति और विज्ञान का मिश्रण हो जाए तो दुनिया में भारत विज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बन जाएगा। इसके लिए देश के भारतीय विद्यार्थियों को विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म को अपनाने की जरूरत है।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आलू से बिजली, ध्वनि से लाइट, लाइट टावर, मैग्नेटिक ट्रेन, सोलर कुकर, सोलर कार, पवन चक्की, पानी से मोबाइल रिचार्ज, ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन से संबंधित प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के मृत्युंजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से ही स्कूल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक बनने की संभावना बढ़ जाती है।
धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से स्कूल के विद्यार्थियों में विज्ञान विषय में अभिरुचि तेज होगी। ऐसे कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर आगत अतिथियों का उन्होंने स्वागत भी किया।
इस अवसर पर स्कूल के रणधीर कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, श्याम नंदन शर्मा, संजीव कुमार, विनीत कुमार, श्याम सुंदर आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button