विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बेली रोड, पटना में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक अत्यंत ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह(भारतीय प्रशासनिक सेवा )की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। नृत्य एवं संगीत से सृजित वातावरण में दीप प्रज्वलन संबंधी मांगलिक क्रियाकलाप के साथ ही बैठक के लिए निर्धारित कार्य सूची पर गहन विचार -विमर्श प्रारंभ हुआ।विद्यालय के प्राचार्य श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने हरित पादप एवं शॉल प्रदान कर समस्त सदस्यों का स्वागत किया तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की तमाम गतिविधियों,उपलब्धियां एवं संसाधनों पर प्रकाश डाला।उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक संसाधनों की ओर भी आयुक्त महोदय एवं सदस्यों का ध्यान आकृष्ट किया। छात्रों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों ही पालियों के बच्चों के आने और जाने के समय में प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता को भी रेखांकित किया तथा इस दिशा में समुचित सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि,अतिरिक्त कक्षा कक्ष,असेंबली के लिए छाया छत, शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था आदि मुख्य मांगों को आयुक्त महोदय एवं अन्य सदस्यों के समक्ष रखा। आयुक्त महोदय ने प्राचार्य महोदय के द्वारा कार्य सूची में उठाए गए मुद्दों के प्रति अपनी सहमति व्यक्ति की तथा विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपने भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया। आयुक्त,पटना प्रमंडल,डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह विद्यालय की व्यवस्था, कार्य -प्रणाली, शिक्षकों की टीम भावना से कार्य करने की क्षमता, छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा एवं विभिन्न क्षेत्रों में हो रही उपलब्धियों की काफी सराहना की तथा इसी प्रकार से शानदार कार्य -प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। समिति के अन्य सदस्यों ने भी प्राचार्य महोदय के कार्यों की प्रशंसा की तथा अपनी ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की तमाम गतिविधियाँ अत्यंत ही उल्लासमयी एवं सहयोगात्मक वातावरण में संपन्न हुई।