किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खगड़ा ओवर ब्रिज के समीप स्कूल बस पलटी, कोई हताहत नही।

किशनगंज, 03 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा ओवर ब्रिज के समीप बुधवार को एनएच-27 पर सेंट जेवीयर्स स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस बच्चों को छोड़कर आ रही थी। बस के चालक व खलासी को चोट आई है। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेश, अवर निरीक्षक शिव प्रसाद मौके पर पहुंचे। सदर थानाध्यक्ष को जैसे ही घटना की सूचना मिली बिना समय गंवाए बाइक से ही स्थल पहुंच गए। बाद में जब बस में बच्चों के सवार न होने की जानकारी मिली तब पुलिस वालों ने भी राहत की सांस ली। वही घटना को लेकर थोड़ी देर के लिए एक लेंन बाधित हो गया। बस संख्या BR-37B1244 बच्चों को स्कूल से घर छोड़कर वापस स्कूल लौट रही थी। तभी बस खगड़ा ओवर ब्रिज के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि बस का कुल्ला टूट जाने के कारण उक्त घटना घटी। बस स्कूल की ओर जा रही थी। तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जाकर पलट गई। हालांकि बस पर बच्चे सवार नहीं होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। वही घटना के बाद बस को क्रेन से हटवाया गया। घटना के बाद लोगों ने बस को थाने ले जाने की बात कही।बाद में बस को स्कूल ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button