किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत साईकिल रैली का किया आयोजन
यह साईकिल रैली 72वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी बसतपुर के इलाके में नागर नदी से शुरू होकर सीमा चौकी रायडीगी तक आयोजित की गई जिसमें सीमावर्ती ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढकर व पूर्ण उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं भाईचारे के संदेश को समावेसित किया

किशनगंज, 13 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान भी आयोजित किया जा रहा है। इसी कम में “हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए 72वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा रविवार को बार्डर इलाके में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साईकिल रैली 72वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी बसतपुर के इलाके में नागर नदी से शुरू होकर सीमा चौकी रायडीगी तक आयोजित की गई जिसमें सीमावर्ती ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढकर व पूर्ण उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं भाईचारे के संदेश को समावेशित किया। रैली के इलाके में पड़ने वाले सीमावर्ती गावो के ग्रामीणे ने रास्ते मे रैली में भाग लेने वाले लोगो का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गानों के माध्यम से इलाके में पडने वाले गावो में नई ऊर्जा का संचार किया गया। इस साईकिल रैली में शैलेश कुमार सिन्हा, समादेष्टा 72वीं वहिनी, परमजीत सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, गोविन्द सिंह राठौड़, उपसमादेष्टा, शमशेर सिंह, उपसमादेष्टा, 06 सहायक समादेष्टा (कंपनी कमांडर), 45 अधीनस्थ अधिकारी, 94 अन्य कार्मिक तथा 220 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस साईकिल रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता की भावना को जागरूक करना और सभी भारतीयों के बीच देशभक्ति और भाईचारे का संदेश फैलाना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने 72वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और यह उम्मीद जतायी कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाए ताकि सीमा वासियों और सीमा सुरक्षा बल के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहे। वाहिनी के अधिकारियों ने इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जाएंगे।