ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

टिकारी अनुमंडल के सरपंच संघ ने एक दिवसीय धरना आयोजन अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में किया

गया / सुमित कुमार मिश्रा /    अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में टेकारी सरपंच संघ के अध्यक्ष अलख निरंजन कुमार की अध्यक्षता में 11सूत्री मांगों के तहत धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें संबंधित ग्राम कचहरीयो के प्रदत उन 39 धाराओं में पुलिस की हस्तक्षेप पर अभिलंब रोक लगाने की मांग व इससे जुड़ी मुकदमे को ग्राम कचहरी मैं वापस करने का प्रावधान हो सभी ग्राम कचहरी ओं में हर हाल में चौकीदार प्रतिनियुक्ति ग्राम कचहरी में उत्पन्न समस्याओं की सुनवाई के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था हो व प्रत्येक प्रखंडों में पशु से संबंधित कनिहौज व एक लाख रुपए तक सुनवाई का अधिकार ग्राम कचहरीओ को प्राप्त हो इस कार्यक्रम में कई पंच व सरपंचों ने हिस्सा लिया राजेश कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह , प्रभादेवी, रामनिवास ठाकुर व सरपंच संघ के संयोजक विनोद शर्मा उपस्थित हुए इसकी जानकारी अनुमंडलीय सरपंच संघ टिकारी के अध्यक्ष अलख निरंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!