ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*सारेगामा हम भोजपुरी अब फिल्म भी बनाएगी:बद्रीनाथ झा*

 

म्यूजिक में सफलता के बाद फिल्म दुनिया में उतरने की है तैयारी नए टैलेंट को मिलेगा मौका

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-तीन साल पहले भोजपुरी संगीत की दुनिया में कदम रखने वाली म्यूजिक कंपनी सारेगामा हम भोजपुरी, जल्द ही फिल्मों का भी निर्माण करने वाली है। यानी म्यूजिक वर्ल्ड में धमाल मचाने के बाद अब यह सारेगामा हम भोजपुरी फिल्मों की ओर बढ़ेगी। ये कहा है सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने।

समय के साथ बदलना ही होगा बद्रीनाथ झा ने बताया कि हम भोजपुरी में अलग ट्रेंड लाना चाहते हैं। भोजपुरी को स्टायलिश बनाना चाहते हैं क्योंकि पुराने ढर्रे पर आपको कोई रिकॉग्निशन नहीं मिलेगा। ऐसे में इंडस्ट्री का डेवलपमेंट संभव नहीं है। यह इंडस्ट्री के लिए गलत है। अगर आप समय के साथ बदलेंगे नहीं तो मुंबई और साउथ की इंडस्ट्री आपकी नहीं सुनेगी। यही वजह है कि हमने क्वालिटी पर ध्यान दिया और इसका प्रयोग म्यूजिक से 2 साल पहले किया हमारा यह प्रयोग सफल रहा। इसके बाद अब हम फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही हम एक अच्छी कॉन्सेप्ट की फिल्म लेकर आएंगे।

नए टैलेंट्स पर फोकस

बद्रीनाथ झा ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी का मकसद आने वाले दिनों में फिल्मों के साथ इंडस्ट्री के छोटे और प्रतिभाशाली यंग आर्टिस्ट को भी एक वैसा अप्रोच देना है, ताकि इंडस्ट्री में नेक्स्ट लेवल ऑफ टैलेंट भी क्रिएट कर सकें। आज हर इंडस्ट्री में ये हो रहा है। लेकिन भोजपुरी में इसकी रफ्तार धीमी है। हम नए टैलेंट को भी आगे बढ़ाने और तैयार करने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!