प्रमुख खबरें

माता महाकाली मन्दिर में मुख्य पुजारी के पद पर आसीन रहे संयोगानन्द पाठक।

नवगठित कमिटी ने सर्वसम्मति से मुख्य पुजारी को किया मनोनीत

सोनू कुमार/हिलसा (नालंदा):-माता महाकाली मंदिर शक्तिपीठ हिलसा के मुख्य पुजारी संजोगानंद पाठक 23 वर्षों से मुक्त पुजारी के पद पर आसीन थे। विगत 6 माह से चल रहे विवादों को विराम देते हुए मुख पुजारी के पद पर नवगठित कमेटी ने पुनः संजोगानंद पाठक को सर्वसम्मति से मुख्य पुजारी के रूप में बनाया गया है।

कमिटी के निर्णय के अनुसार माता महाकाली के दरबार में मंत्र आत्मक व तंत्र आत्मक विधि से माता महाकाली का पूजा अर्चना जिस प्रकार से पूर्व में किया जाता रहा है ठीक उसी तरह से पूजा अर्चना मुख्य पुजारी के द्वारा संपन्न किया जाएगा।मुख्य पुजारी संजोगानंद पाठक ने कहा कृष्ण बलराम की धरती पर माता महाकाली और महादेव के आशीर्वाद से हिलसा अनुमंडल के सभी भक्तजन का सम्मान माता रानी के दरबार में किया जाएगा और नवगठित कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार कोषाध्यक्ष गणेश चौधरी, सचिव मुन्ना कुमार एवं काली मंदिर सभी माननीय सदस्य के दिए गए सुझाव और बनाए गए निर्णय को समन्वय बनाकर माता महाकाली मंदिर के अग्रसर विकास में सहयोग पाठक के द्वारा किया जाएगा ।मुख्य संरक्षक सुरेंद्र यादव के द्वारा मुख्य पुजारी के पद पर घोषणा नवगठित कमेटी के समझ माता रानी के दरबार में किया गया।मुख्य पुजारी संजोगानंद पाठक ने उपस्थित सभी प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी एवं सशक्त कमेटी के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को अभिवादन करते हुए मुख्य पुजारी ने घोषणा किया कि विगत 23 वर्षों से मेरे द्वारा चल रहे माता रानी के पूजा श्रृंगार दर्शन सभी धार्मिक अनुष्ठान को विधि सम्मत तरीके से संपन्न किया जाएगा और साथ ही माता रानी के दरबार में आए हुए भक्तों को दर्शन पूजन को सुलभ तरीके से कराया जाएगा।इस मौके पर उपस्थित मुन्ना कुमार कोषाध्यक्ष श्री गणेश चौधरी अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष संजय सागर जी महामंत्री , शिवनाथ महेंद्र प्रसाद, विनोद चंद्रवंशी, प्रफुल्ल पटेल, विमलेश कुमार, शिवकुमार, अजय रजक ,टुना कुमार, पवन कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!