अपराध

*भोजपुर:-सोशल मीडिया पर बिहिया थानांतर्गत ग्राम भीमपट्टी में वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो के संबंध में भोजपुर पुलिस की कार्रवाई।…*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत एक अवैध सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया। यह घटना 13 सितंबर 2024 की रात की है, जब कार्यक्रम में एक गायक की प्रस्तुति के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा खतरनाक तरीके से अवैध फायरिंग की गई, जिससे जान-माल को गंभीर नुकसान होने की संभावना थी।

भोजपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता तथा फायरिंग में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत बिहिया थाना कांड संख्या०-285/24 दर्ज किया गया था।

इस संबंध में बिहिया थाना कांड:-संख्या०-285/24, दिनांक-17.09.2024, धारा- 109(1)/292/223/3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 25(9) आर्म्स एक्ट 2019,3/4 लाऊड स्पीकर एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पत्ता इस प्रकार है।(i) अशोक यादव, पिता-स्व० जामलाल यादव, ग्राम भीमपट्टी, थाना-बिहिया, जिला- भोजपुर।(ii) श्याम बाबू यादव उर्फ पुतुल यादव, पिता- सिद्धनाथ यादव, ग्राम रंडाडीह, थाना- शाहपुर ।(iii) पुन्नु यादव, पिता-स्व० जगबल्ली यादव, ग्राम-भीमपट्टी, थाना-बिहिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!