
नवेंदु मिश्र
रमकंडा – पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रमकंडा प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पलामू सांसद बी.डी.राम की पहल पर रमकंडा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय आदि जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परीचय प्राप्त कर व किक मारकर किया। फुटबॉल मैच में विराजपुर, रमकंडा, उदयपुर, बालीगढ़ और नया टोली मंगराही की बालक एवं बालिका टीमें शामिल हुईं। उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने कहा कि “सांसद वीडी राम का प्रयास हमेशा क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का रहा है। प्रखंड स्तर से लेकर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को अवसर देकर आगे बढ़ाने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है।” कार्यक्रम में लोजपा नेता शशांक सुमन, समाजसेवी गोरख प्रसाद, टेक्निकल टीम के जेम्स बाडा मुरारी ठाकुर,कंचन प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बालिका वर्ग के फाइनल मैच मोहनबागान और उदयपुर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें उदयपुर की बालिका टीम विजयी रही। जबकी बालक वर्ग के मुकाबले भी उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुए।



