एम्स गैस्ट्रोइंटरोलॉजी के हेड डा. रमेश कुमार को संजीव मिश्र ने सप्रेम भेंट श्रीमद्भगवदगीता।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-देश के जाने-माने चिकित्सक, एम्स पटना में गैस्ट्रोइंटरोलॉजी विभाग के हेड एवं एडिशनल प्रोफेसर डा. रमेश कुमार को श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ ‘ गीता वाले बाबा ‘ ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट किया।इससे पहले श्री मिश्र ने डा. रमेश का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंग्वस्त्रम से स्वागत अभिनंदन भी किया ।
डा. रमेश कुमार को श्री संजीव मिश्र ने घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान के बारे में विस्तार से बताया।विगत तीन वर्षों में 1.50( डेढ़ ) लाख से ऊपर निःशुल्क गीता जन-जन तक पहुँचाने वाले संजीव मिश्र ने कहा की गीता जी का पवित्र अभियान अन्य लोगों के अलावा डॉक्टरों के बीच विशेष रूप से चलाया जा रहा है।श्री मिश्र ने डा. रमेश कुमार से अभियान को अपना समर्थन देने का आग्रह भी किया।इस दौरान संजीव मिश्र ने अपना तथा एम्स में भर्ती अपनी माता जी श्रीमती सावित्री देवी का पेट से संबंधित इलाज भी कराये।संजीव कुमार मिश्र संस्थापक, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान।
एडवोकेट, पटना हाई कोर्ट