ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : नगर वासियों ने नगर प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप

पौआखाली वार्ड-4 में जलजमाव और मिट्टी कटाव से नाराज़ ग्रामीण, सड़क जाम की चेतावनी

किशनगंज,13जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड नंबर 4 में जल जमाव और पीसीसी सड़क के निचले हिस्से से पानी के बहाव में मिट्टी के कटाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण हुए जलजमाव से करीब 50 घरों के लोग प्रभावित हैं। घरों में पानी घुसने से जहां एक ओर दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे की मिट्टी बह जाने से रास्ते की हालत भी खतरनाक हो गई है।

नगरवासियों ने नगर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारीगण सिर्फ वहीं काम कराते हैं जहां से उन्हें निजी लाभ होता है। वार्ड निवासी कई बार अपनी समस्या लेकर नगर के जिम्मेदार को कई बार बोले हैं लेकिन आज तक उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पूर्व समिति सदस्य नौशाद आलम ने प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “नगर प्रशासन को जहां अपना फायदा नजर आता है, वहीं काम करवाते हैं। वार्ड नंबर 4 की उपेक्षा की जा रही है।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2-3 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह वार्डवासियों के साथ मिलकर रोड नंबर 54 को जाम करेंगे।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से की मरम्मत की जाए।इस संबंध में नगर पंचायत पौआखाली के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। नगर प्रशासन से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है संपर्क होते ही उनका भी पक्ष रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!