राज्य

इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए श्री नीतीश कुमार का आभार – संजय गांधी।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जनता दल (यू0) के वरिष्ठ नेता सह विधानपरिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश में पहली मर्तबा इतनी बड़ी तादाद में युवाओं को एक बार में नियुक्ति पत्र सौंपी गई है। इस ऐतिहासिक और शानदार उपलब्धि के लिए श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी आज हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। दुनिया का सबसे युवा देश कहा जाने वाला भारत केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी के जकड़न में बुरी तरह से फंस चुका है लेकिन हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि हमारी सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है। श्री संजय गांधी ने कहा कि 1 लाख 20 हजार से अधिक से युवाओं को एक चयन प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र देना सरकार की दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है। आज श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और कार्यकुशलता की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। उन्होंने कहा कि यह अभी बस एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में सरकार और अधिक नौकरियों का सृजन करेगी। हाल के दिनों में ही शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण का भी विज्ञापन निकला है। राज्य सरकार के अन्य विभागों के द्वारा भी लगातार बहाली का विज्ञापन जारी हो रहा है। बिहार के युवाओं के लिए यह स्वर्णिम युग है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!