ठाकुरगंज के चेंगा में करीब एक दर्जन ट्रैक्टर से बालू की चोरी

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के चैंगा में अवैध बालू खनन और परिवहन का मामला सामने आया है। करीब दर्जन भर ट्रैक्टर द्वारा दिन दहाड़े बालू का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।
अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। दिन के उजले में नियमों को ताक पर रखकर बालू का खनन किया जा रहा है। बालू का चोरी कर बालू चोर मालामाल हो रहे है। जबकि बरसात में किसी प्रकार से बालू के खनन पर रोक है। आखिर इतना हिम्मत कहा से आया है कि बालू चोर दिन के उजले में ही बालू का अवैध खनन कर कर रहे है?
ठाकुरगंज का उक्त स्थल हमेशा से ही बालू के अवैध खनन को लेकर चर्चा में रहता है। आखिर कौन है जिसके संरक्षण में दिन के उजाले में बालू की चोरी हो रही है। मामले को लेकर खान निरीक्षक राहुल कुमार ने कहा कि मामले को देख लिया जायेगा ।