अपराधब्रेकिंग न्यूज़

प्रतिबंधित मांस को ले जाने वाला व्यक्ति सलीम मियां गिरफ्तार – थाना प्रभारी

केवल सच-पांकि

पांकी प्रखंड के नवागढ़ गांव में प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले।

पांकी प्रखंड के माड़न पंचायत के नवागढ़ गांव में मंगलवार की दोपहर माड़न गांव निवासी सलीम मियां, पिता हुसैन मियां उम्र लगभग 55 वर्ष को व उसके सहयोगी को एक TVs (JH 19C 7064) पर लदे प्रतिबंधित मांस को ले जाने के क्रम में पकड़ा । जिसके बाद मामले की जानकारी पांकी थाना पुलिस को दी गई।मामले की जानकारी होने के बाद पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने दल – बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक व प्रतिबंधित मांस को जप्त करते हुए सलीम मियां को गिरफ्तार किया। व इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन देने के पश्चात मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!