किशनगंज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सखी वार्ता आयोजित
छतरगाछ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं को दी गई सुरक्षा, सशक्तिकरण और अधिकारों की जानकारी

किशनगंज,19जुलाई(के.स.)। “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत किशनगंज जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, छतरगाछ में सखी वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, वार्डन और सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।इस जागरूकता कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम ने किया। उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के कार्यों, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, लिंग आधारित भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह जैसे गंभीर विषयों पर छात्राओं से संवाद किया।
कार्यक्रम में जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर अपराध, भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर जानकारी साझा की।
वहीं पारा लीगल पर्सनल पवन कुमार ने छात्राओं, शिक्षकों और वार्डन को महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं—जैसे दहेज उन्मूलन, मद्य निषेध, सामाजिक पुनर्वास योजना, यौन उत्पीड़न निवारण समिति, और माहवारी स्वच्छता आदि के बारे में बताया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शहनाज़ फिरदोस ने छात्राओं को यौन उत्पीड़न निवारण और माहवारी स्वच्छता पर जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। अंत में छात्राओं के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बुकलेट का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में +2 उच्च विद्यालय आज़ाद नगर छतरगाछ के प्रधानाध्यापक इम्तियाज़ अनवर, कस्तूरबा विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह