फिल्मी दुनिया

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बॉलीवुड को तमाम फिल्में देकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर पर आधी रात को एक अज्ञात हमलावर घुस गया और सैफ अली खान पर चाकू से हमला बोल दिया। कहा जा रहा है कि हमलावरों ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए। इस हमले में एक्टर घायल हो गए हैं। घटना के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बदमाश ने पहले नौकरानी से की बहस फिर…

अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के घर एक अंजान शख्स रात के दो बजे घुस आया और एक्टर पर चाकू से 6 बार वार कर दिया जिससे सैफ अली खान घायल हो गए। हमले के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। मुंबई पुलिस के अनुसार, बीती रात एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुस गया और फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। दोनों के बीच हो रही बहस में सैफ अली खान ने शख्स को शांत कराने की कोशिश की तो अंजान व्यक्ति भड़क गया और सैफ अली खान पर चाकू से 2-3 बार वार कर दिया। कहा जा रहा है कि इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।

एक्टर की PR टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान की PR टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसके मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई थी। अभी अस्पताल में एक्टर की सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं। ये पुलिस केस है। हम आपको उनकी स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो, सैफ अली खान को 6 जगहों पर इंजरी हुई है। जिनमें से एक गर्दन पर है और एक रीढ़ के करीब है (जो थोड़ी गहरी चोट है)। अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन थियेटर में प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो सर्जन मौजूद हैं, सैफ की नौकरानी भी घायल है लेकिन सैफ के मुकाबले उसे कम चोट आई है।

सैफ ने हमलावरों से सीधी फाइट ली

सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में एक पाइपलाइन है जो उनके बेडरूम में जाकर खुलता है। शुरुआती जांच के अनुसार, काफी संभावनाएं हैं कि चोर ने घर में दाखिल देने के लिए उसी को जरिया बनाया हो। खबरों की मानें तो, सबसे पहले नैनी ने नौकरानी और चोर के बीच हो रही बहसबाजी की आवाज सुनी थी। इसके बाद वो तुरंत उठीं। वहीं परिवार को बचाने के लिए सैफ ने हमलावरों से सीधी फाइट ली। इसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए। बाद में चोर भाग गए और एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस दौरान पूरा परिवार घर पर मौजूद था। करीना और दोनों बच्चे हादसे के वक्त घर पर ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान ने चोरों से अपने परिवार को बचाने के लिए सीधा मुकाबला किया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button