किशनगंज : ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े साहिल को जेई एडवांस में मिली सफलता
साहिल के पिता शमीम अख्तर कोलकाता में सेंट्रल टेक्स में सुपरिटेंडेंट है। साहिल के दादा हाजी सिराजुद्दीन कोचाधामन के रहने वाले है साहिल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है
किशनगंज, 22 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जेई एडवांस की परीक्षा में जिले के कोचाधामन निवासी साहिल अख्तर ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। साहिल को ऑल इंडिया रैंक में 99 मिला है। साहिल मूल रूप से कोचाधामन के रहने वाले है। उसे सामान्य केटेगरी में 99वां रैंक मिला है। इनके पिता शमीम अख्तर कोलकाता में सेंट्रल टेक्स में सुपरिटेंडेंट है। साहिल मुख्य रूप से ग्रामीण पृष्टभूमि से ही आते है। इनके दादा हाजी सिराजुद्दीन कोचाधामन के रहने वाले है साहिल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। इससे पूर्व पोलैंड में आयोजित ओलंपियाड आईओएए में गोल्ड मेडल ले चुके है। साहिल फिलहाल एमआईटी यूएसए में अध्यनरत है। सफलता से उनके परिजनों और जिलेवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। शुरुआती दिनों में ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े साहिल की सफलता अपने आप मे कई मायने में महत्वपूर्ण है। गुरुवार को साहिल ने कहा कि अगर माता पिता व अपने परिजनों का साथ मिले तो ग्रामीण परिवेश में रहकर भी सफलता हासिल की जा सकती है। एक अच्छे भारत के निर्माण में हम भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देश को नई पहचान दिला सकते हैं। पिता के साथ ने हमे शुरू से ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। अम्मी ने भी हमेशा से कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। साहिल के मामा डा० अनवर हुसैन, शकीला बानो आदि ने बधाई दी है।