किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ सदर थानाध्यक्ष ने की बैठक, दिए निर्देश

सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का दिया निर्देश, ताकि पूजा अच्छे से सम्पन्न हो जाये और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो

किशनगंज, 20 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा को लेकर शहर की पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सदर थानाध्यक्ष ने थाना के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है। ऐसे में पूजा पंडालों में भीड़ भी बढ़ेगी। वही शहर की सड़कों पर भी भीड़ बढ़ेगी। सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। ताकि पूजा अच्छे से सम्पन्न हो जाये और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सभी ईमानदारी पूर्वक डियूटी करेंगे तो हर बार की तरह इस बार भी पूजा अच्छे से सम्पन्न हो जाएगी। थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को डियूटी भी बांट दी। निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान कुछ मनचले छेड़खानी की फिराक में रहते हैं। ऐसे मनचलों पर विशेष रूप से निगरानी बरतेंगे। वही रात्रि गश्ती भी अच्छे से करेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में कुल 12 बैरिकेटिंग लगवाए गए हैं। जहां पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!