किशनगंज : एक्शन में सदर पुलिस, लाखो रुपए के चोरी के समान को किया बरामद।

लोगो में बढ़ा पुलिस के प्रति विश्वास।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए लाखो रूपए के चोरी के समान को बरामद कर लिया है। रविवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस शहर के धर्मगंज मझिया रोड मे गुप्त सूचना पर एक शातिर चोर के घर छापेमारी कर चोरी का ढेरों सामान बरामद किया है। पुलिस टीम ने हाल के दिनों में धर्मगंज केलाबगान में घटित अलग अलग चोरी की घटना में चोरी किए गए टीवी, इन्वर्टर, स्कूटी, घरेलू उपकरण सहित अन्य सारा सामान बरामद किया। कार्रवाई के वक्त आरोपी अंकित राय उर्फ बिक्रम के पिता गोपाल राय घर पर थे। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाना लेकर गई है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया की चोरी के सामान में लेपटॉप, टीवी, स्कूटी, जेवरात, नगद, गैस सिलेंडर, साइकिल सहित अन्य सामान शामिल है। एसडीपीओ ने बताया की तकनीकी अनुसंधान के जरिए जांच की गई जिसमे यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा की बरामद सामानों की वीडियो ग्राफी कारवाई गई है और जिन लोगो के यहां चोरी हुई थी उन्हें थाना में पहचान के बाद सुपुर्द किया जायेगा। गौरतलब हो की 22 मार्च को धर्मगंज केला बागान निवासी पूर्व पार्षद प्रमिला तिवारी के बंद घर से स्कूटी, एलईडी टीवी कंप्यूटर, लैपटॉप सहित कई सामान चोर उड़ा ले गए थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस टीम बरामद सामान को लोड कर थाना लाई है जहा पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआई राहुल कुमार, एवं एएलटीएफ प्रभारी एएसआई संजय कुमार यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद।