किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : फरिंग्गोला के एक किसान के घर लूट की घटना की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस, प्रारंभिक जांच में मामला निकला फर्जी

सदर थाना की पुलिस को यह सूचना मिली थी की फरिंगगोला वार्ड संख्या 9 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप किसान फरीद आलम के घर 8 लाख रुपए व डेढ़ भरी सोना की लूट की घटना घटी है

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के फरिंगगोला वार्ड संख्या 9 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप किसान के घर लुट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला फर्जी निकला। सदर थाना की पुलिस को यह सूचना मिली थी की फरिंगगोला वार्ड संख्या 9 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप किसान फरीद आलम के घर 8 लाख रुपए व डेढ़ भरी सोना की लूट की घटना घटी है। मामले में यह भी अफवाह फैली थी की बंदूक की नोक पर लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सूचना को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया।

एसडीपीओ वन गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन किसान के घर पहुंचे और घटना की छानबीन करने लगे। गृहस्वामी की पत्नी के द्वारा शुरुआत में दिए गए बयान के पुलिस को भी लगा की शायद चोरी की घटना घटित हुई होगी। हालांकि पति व पत्नी के बयान ने कुछ फर्क लगने लगा। दोनों के बयान ने फर्क के कारण पुलिस को भी कुछ आशंका हुई। इसके बाद पुलिस की टीम अपने स्तर से मामले की जांच करने लगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला फर्जी निकला।

सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि गृहस्वामी की पत्नी अंगुसतरी खातून ने यह बयान दिया है की उसने भूलवश अपने पति व परिजनों को यह बताया था की घर से पांच लाख रुपए व गहने गायब हो गए है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इस सूचना पर ही पुलिस घटना स्थल पहुंची थी। जबकि ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है। गृहस्वामी की पत्नी ने अपने बयान में यह भी बताया है की उसने रुपए व गहने अपनी बहन को दे दिए थे। इधर सदर पुलिस के द्वारा इस घटना को फर्जी बताते हुए बयान भी जारी किया गया है।

एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि शुरूआत में पुलिस को दिगभ्रमित करने की कोशिश की गई थी। लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। मामले में आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button