किशनगंज : तस्करी कर कंटेनर से ले जा रहे 31 मवेशी को सदर पुलिस ने किया जब्त, चार गिरफ्तार भेजा जेल।

वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप वाहन जांच के दौरान तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 31 मवेशियों समेत एक ट्रक कंटेनर नंबर WB17-2563 को सदर पुलिस के द्वारा जब्त किया गया। मवेशियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर हबीबुर्रहमान, चोकीन खान, हबीब खान, कुबरक शेख को सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के द्वारा पूछताछ के बाद तस्करों का चालान कर जेल भेजा गया वहीं पशुओं को गोशाला के सुपुर्द कर दिया गया है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने सोमवार को एनएच 31 स्थित मधनिषेध चेक पोस्ट से खदेड़ कर एक कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने जब जब्त कंटेनर का जांच किया तो उसमें ठूस-ठूस कर 31 मवेशी लदा पाया गया। सदर थाना पुलिस ने मवेशी के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमें दो मजदूर और एक खलासी, एक चालक शामिल है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चारो को जेल भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि एक कंटेनर WB-17-2563 से क्षमता से अधिक मवेशी तस्करी के नियत से ले जाया जा रहा है। हालांकि यह पशु तस्करी का है या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है। आपको बताते चले कि चारो ओर से चद्रा से पैक 12 चक्का कंटेनर जिसमें 31 भैंस को रख कर बंगाल के आसनसोल से किशनगंज जिला के पोठिया ले जाया जा रहा था। वहीं सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार जब्त पशु यूपी अलीगढ़ निवासी शारिक खान, पिता-अम्मना खान का बताया जा रहा है, जो इसी तरह पशुओं से अमानवीय व्यवहार कर कंटेनर में लोड कर तस्करी करता है।