किशनगंज : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया आज़ादी के अमृत महोत्सव पर किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, भागलपुर इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाये जा रहे कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 व आत्मनिर्भर भारत जागरूकता अभियान व भारत सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के बैसा गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन लौचा पंचायत की मुखिया राबिया अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से जागरूक रहते हुए टीकाकरण करवाने और उसके बाद कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैसा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने आम लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कोविड का 19 टीका लेने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। जांच टीम में पीएचसी बहादुरगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कवींद्र प्रसाद,फार्मासिस्ट धनंजय कुमार सुधांशु, एएनएम स्नेहलता कुमारी तथा पुष्पा सिन्हा शामिल थे। कार्यक्रम में जीविका के संचार प्रतिनिधि घनश्याम जायसवाल तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदी भी उपस्थित रहीं। फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र में आम-जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार का विशेष जागरूकता रथ भी पहुंचा। यह जागरूकता रथ आम जनता के बीच जाकर कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 तथा आत्मनिर्भर भारत के बारे में जानकारी दे रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सम्बद्ध कमल संगीतालय दल द्वारा गांव में ग्रामीणों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी अकील अंसारी, जीविका के बीपीएम राजदीप कुमार, विद्यालय के शिक्षक फारूक आलम, रमन कुमार सिन्हा, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राजा आलम व आदर्श कुमार भी उपस्थित थे।