किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : ट्रेनों में अवैध हॉकरी पर आरपीएफ का अभियान, आधा दर्जन पकड़े गए
पिछले दो माह में विशेष अभियान, रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत हो रही सख्त कार्रवाई

किशनगंज,10अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में अवैध रूप से सामान बेचने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान तेज कर दिया है। पिछले दो माह में चलाए गए जांच अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन हॉकर्स को पकड़ा गया है।
आरपीएफ निरीक्षक एच.के. शर्मा ने बताया कि ट्रेनों में बिना अनुमति सामग्री बेचने वालों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।