किशनगंज : ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
दस दिन पूर्व भी छह युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था

किशनगंज, 08 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर फरार होने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए इन दिनों आरपीएफ की टीम किशनगंज रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात आरपीएफ की दो अलग अलग टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक को किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। पहली कार्रवाई आरपीएफ के अवर निरीक्षक एमके बरुवा के नेतृत्व की गई। टीम ने शहर के तेघरिया के मो. लुकमान व महीनगांव के मो. असलम को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई सहायक अवर निरीक्षक पूनम कुमारी के नेतृत्व में की गई। टीम ने बंगाल के खोरीबारी के रोबिन दास को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरपीएफ ने पकड़े गए युवकों के पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल के बारे में पूछने पर पकड़े गए युवकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बरामद मोबाइल का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। वही युवक मोबाइल का लॉक भी नहीं खोल सका इसके बाद आरपीएफ को आशंका होने लगी और उसे पकड़ लिया गया। प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। सोमवार को विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा गया। दोनो युवकों को रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर ने मंगलवार को बताया कि ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटना को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दस दिन पूर्व भी छह युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। पकड़े गए छह युवकों के पास भी चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।