वन स्टॉप सेंटर, किशनगंज में केंद्र प्रशासक पद पर रोशनी परवीन की नियुक्ति

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के तत्वावधान में संचालित मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत किशनगंज जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर (OSC) में केंद्र प्रशासक के रिक्त पद पर रोशनी परवीन, पिता – हैदर अली का संविदा आधारित चयन किया गया है। यह पद पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने अपने कार्यालय कक्ष में रोशनी परवीन को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थी को निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने और पीड़ित महिलाओं व जरूरतमंदों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, WCDC, किशनगंज ने बताया कि चयन मिशन शक्ति की मार्गदर्शिका एवं भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया है। यह नियुक्ति जिला प्रशासन के आदेशों के अधीन रहेगी। चयनित अभ्यर्थी को मासिक मानदेय एवं नियमानुसार EPF की सुविधा भी प्राप्त होगी।
प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह नियुक्ति संविदा आधारित होगी, और कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर नियोजन समाप्त किया जा सकेगा। योगदान के समय चरित्र प्रमाण पत्र एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। नियुक्ति के समय सभी शर्तों के अधीन एकरारनामा भी किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर जिला प्रोग्राम कार्यालय, ICDS, किशनगंज में योगदान करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि में योगदान न देने पर नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जाएगी।