*रौशन मेडिकल हॉल का उद्घाटन किया एम एल ए कुमार रविदास*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::पटना जिला अंतर्गत फुलवारी शरीफ के इशापुर (पानी टंकी के पास) मुहल्ले में रौशन मेडिकल हॉल का फिता काट कर उद्घाटन एम एल ए कुमार रविदास ने किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने बताया कि यह मेडिकल हॉल खुदरा दवाइयों के साथ थोक में भी दवाइयां उपलब्ध करायेगी। इस दुकान में मेडिसिन, सर्जिकल, कॉस्टमेटिक और बेबी प्रोडक्ट से सम्बन्धित सामग्रियां मिलेगी। उक्त जानकारी उर्दू साप्ताहिक समाचार पत्र के आईना ए जमाल के संपादक मो० नैयर आजम ने दी।
मो० नैयर आजम ने बताया कि इशापुर मुहल्ले में थोक और खुदरा दवाई का दुकान खुलने से स्थानीय लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का मेडिकल दुकान की आवश्यकता थी, जिसे रौशन मेडिकल हॉल ने आज पूरा कर दिया है।
आईना ए जमाल के संपादक मो० नैयर आजम ने बताया कि उक्त अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के नेता फारूक आजम उर्फ ललन भी उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद मेडिकल हॉल के मालिक स्व० मौलाना सोहैल अहमद नदवी की पुत्री हिना कैसर ने एम एल ए कुमार रविदास को पुष्प गुच्छ देकर और डॉ सैयद यासिर हबीब को अंग वस्त्र देकर सम्मानित की।
उद्घाटन कार्यक्रम में गणमान्य लोग, स्थानीय लोग के साथ दंत चिकित्सक डॉ सैयद यासिर हबीब, डॉ टी ईमाम, एम एस एम हॉस्पिटल के डॉ निसार अहमद शामिल थे।
———