ताजा खबर

जल संसाधन विभाग में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने 98 कनीय अभियंताओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

ऋषिकेश पांडे/जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार में नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के विज्ञापन संख्या-01/2019 द्वारा चयनित 98 कनीय अभियंताओं (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) को शनिवार को प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

सिंचाई भवन, पटना के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने सभी कनीय अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नए उत्साह और नए दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपके विचारों में नवीनता है, जो विभाग को एक नई दिशा दे सकते हैं। अपनी ऊर्जा और जोश के साथ कार्य करते रहें, विभाग आपके साथ है। यह भी कहा कि शीघ्र ही कनीय अभियंताओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे विभागीय कार्यों को बेहतर ढंग से समझ सकें। आप अनुशासन और प्रतिबद्धता के साथ काम करें, अपने वरिष्ठों व सहकर्मियों से सीखें, और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जल संसाधन विभाग को कुल 2338 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा प्रदान की थी। इसके तहत माह फरवरी में कुल 2015 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति करते हुए संबंधित कार्यालयों में पदस्थापित किया जा चुका है। जो अभ्यर्थी विभाग द्वारा निर्धारित अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित थे, उनका पुनः सत्यापन 21 मार्च, 2025 को कराया गया। इसके अतिरिक्त, बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 12 कनीय अभियंताओं की अनुशंसा जल संसाधन विभाग को उपलब्ध कराई। इन प्रक्रियाओं के परिणामस्वरूप आज कुल 98 नवनियुक्त अभियंताओं (12 महिला एवं 86 पुरुष कनीय अभियंताओं) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इससे पूर्व, आयोग द्वारा अनुशंसित कुल 6341 कनीय अभियंताओं को 4 फरवरी, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। इनमें जल संसाधन विभाग के 2015 अभियंता भी शामिल थे।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख श्री मनोज रमण (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण), अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) श्री शरद कुमार, अभियंता प्रमुख श्री अवधेश कुमार (सिंचाई सृजन) एवं मुख्य अभियंता श्री संजय कुमार ओझा (योजना एवं मॉनीटरिंग) सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

नियुक्ति का विवरण

विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विवरण निम्न प्रकार है:

पदनाम कनीय अभियंतायों की संख्या

कनीय अभियंता (असैनिक) 83

कनीय अभियंता (याँत्रिक) 12

कनीय अभियंता (विद्युत) 3

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button