
अभिजीत दीप /कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय, बागीटांड़, कोडरमा में सभी छहों प्रखंडों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने मतदान दिवस को उनकी भुमिका के बारे में सूक्ष्मता और गहनता से जानकारी दी। साथ ही उन्हें भौतिक रूप से पारदर्शी करके बताया कि वे किस प्रकार से मतदान प्रक्रिया को सुगम और सरल बनायेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ से हरेक टोला मुहल्ला से मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर जाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को भली-भांति परिचित होती हैं, ऐसे में मतदान प्रतिशत की वृद्धि में उनकी भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुदूरवर्ती अवस्थित मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए वहां के लिए सुगम वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता कतिपय कारणों से अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचने पर कठिनाई महसूस कर रहे हैं, उन्हें प्रशासन के द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग, वृद्ध, असमर्थ अथवा सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाता ऐसे वाहन का प्रयोग कर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए संविधान में अधिकार के साथ साथ कर्तव्य की बात कही गई है। हरेक वोट महत्वपूर्ण है मतदान अवश्य करें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी समेत बीएलओ मौजूद रहे।