रोहतास : जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग उड़ाई जा रही है धज्जियां लोग नहीं कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन..

रोहतास/शिव कुमार ओझा, एक तरफ जहां पूरा भारत कोरोना वायरस से लड़ रहा है और सरकार भी लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे और लॉक डाउन का पालन करें लेकिन इसका जीता जागता नजारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर देखा जा रहा है ऐसे तो पाउस मशीन के कारण अब लोगों को राशन लेने में काफी परेशानी हो रही है जिस कारण से जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर काफी भीड़ हो जा रहा है बार-बार लिंक फेल हो जाने की वजह से लोगों को घंटों लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है जी हां हम बात कर रहे हैं डेहरी के चकनवा पंचायत की जन वितरण प्रणाली की दुकान जिसके डीलर कपिल देव प्रसाद सिंह ने बताया कि पाउस मशीन होने के कारण राशन देने में काफी परेशानी हो रही है लिंक बार-बार फैल हो जा रहा है जिस कारण से लोगों की लंबी लंबी लाइन लग जा रही है।साथ ही कपिल देव प्रसाद ने बताया कि बिना फिंगरप्रिंट का राशन नहीं देना है।अगर बार-बार फिंगरप्रिंट लगता रहेगा इससे कोरोना वायरस का संक्रमण होने का भी डर है।साथ ही डीलर कपिल देव प्रसाद ने बताया कि जब राशन कार्ड से सिर्फ राशन वितरण करना रहता था तो पूरे दिन में 100 से अधिक लोगों को राशन दिया जाता था लेकिन पाउस मशीन में बार-बार लिंक फैल होने की वजह से बहुत परेशानी हो रही है।वहीं कुछ लाभुकों ने बताया कि हम लोगों को राशन के लिए काफी परेशानी होते है राशन कार्ड में नाम होने के बाद भी राशन नहीं मिल पाता है और जो राशन मिलता है वह खाने लायक नहीं होता है अब सवाल यह उठता है कि अगर सरकार ने राशन देने की व्यवस्था सभी के लिए की है तो लोगों को राशन समय पर क्यों नहीं मिल रहा है लोगों ने यह भी बताया कि पिछले महीने का भी राशन नहीं मिला है हम लोग को 4 किलो अनाज मिलता है जिसके लिए घंटों कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है यह हमेशा देखा जा रहा है की जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सोसल डिस्टेसिंग का पालन नही हो रहा है। अगर इस तरीके से जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ेगा तो सरकार इस कोरोना जैसे महामारी पर कैसे लगाम लगा पाएगी।आपको बताते चलें कि रोहतास जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसी कारण से रोहतास जिले को रेड जॉन में रखा गया है अगर रेड जॉन में भी इस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा तो संक्रमण की खतरा और बढ़ते जाएगा।अगर लोगों को इस लॉक डाउन और क्रोना महामारी के इस दौर में राशन नहीं मिल पाएगा तो लोगों को काफी परेशानी होगी।इस पर प्रसासन को गम्भीरता से बिचार करना होगा।