रोहतास : लोगों को राशन नहीं मिलने को लेकर जन वितरण प्रणाली की दुकान पर डेहरी प्रमुख पूनम देवी ने दिया धरना..

रोहतास/शिव कुमार ओझा, लगातार भारत में क्रोना महामारी का संक्रमण बढ़ते जा रहा है और पूरे भारत में लॉक डाउन लागू है लोगों के पास अभी कोई रोजगार नहीं है सरकार ने भी ऐलान किया था की 3 महीने तक लोगो को फ्री राशन दिया जाएगा और जो नए कार्ड धारी है उनको भी राशन मिलेगा लेकिन हो रहा है इसका सीधा उल्टा राशन बितरण में गड़बड़ी को लेकर डेहरी प्रमुख पूनम यादव ने आज रोहतास के जमुहार पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए राशन बितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया।जमुहार डीलर चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि जो नए कार्डधारी है उनका नाम पाउस मशीन मैं दिखा रहा है लेकिन मुझे उन लोगों को राशन देने के लिए राशन आवंटित नहीं किया गया है जिस कारण लोग भीड़ लगाकर हंगामा कर रहे हैं। चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि बार-बार लिंक फेल होने की वजह से भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है वहीं प्रमुख पूनम यादव ने बताया कि हमारे पास लगातार लोगों की शिकायत आ रही है कि राशन नहीं दिया जा रहा है पाउस मशीन में लोगों का नाम है लेकिन उनके नाम से राशन आवंटित नहीं किया गया है।अगर उनका नाम राशन कार्ड में जुट गया है तो उनके नाम का राशन कहां गया।पूनम यादव ने कहा कि मुझे इस मामले में बहुत बड़े घोटाले की आशंका हो रही है।इस कोरोना महामारी में भी लोगों को राशन नहीं मिलेगा तो लोगों को परेशानी होगी।पूनम यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर जब मैंने एमओ साहब को कॉल किया तो उन्होंने मेरा फोन नहीं रिसीव किया।साथ ही पूनम यादव ने यह भी कहा की लोगों को पिछले महीने का भी राशन नहीं मिला है और इस महीने जो राशन मिल रहा है वह खाने लायक नहीं है बिल्कुल घटिया क्वालिटी की चावल दाल लोगों को दिया जा रहा है।प्रमुख पूनम यादव ने कहा कि अगर इसकी जांच नहीं हुई तो मैं लिखित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर धरने पर बैठ जाऊंगी।वही गांव के कुछ लोगों ने बताया कि राशन कार्ड में नाम होने के बावजूद भी उन्हें राशन नहीं मिलता।अब सवाल यह उठता है इस करोना जैसे महामारी में जब भारत में लॉक डाउन लागू है तो जिसका राशन कार्ड में पहले से नाम है या नए नाम जुड़े हैं उन्हें राशन क्यों नहीं मिल रहा है और जब पाऊस मशीन में उनका नाम है तो उनके नाम पर आया हुआ राशन कहां गया।पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और लोगों को राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है।कड़ी धूप में घंटों रहने के बाद अगर राशन नहीं मिलता है तो गरीबों के बीच में निराशा आ जाती है कहीं ना कहीं इस पर पदाधिकारियों को नजर दौड़ाने की जरूरत है।