दिन दहाड़े युनियन बैंक के सीएसपी से लुटेरों ने लुटे तीन लाख।…
गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बागवां बाजार पर युनियन बैंक के सीएसपी मे नकाबपोश लुटेरों ने दिया लुट की घटना का अंजाम।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के ढाई बजे सीएसपी संचालक अमित कुमार एक अपने भतीजे को सीएसपी मे बैठाकर खाना खाने घर चले गये।
इसी बीच तीन नकाबपोश लुटेरे सीएसपी मे घुसे और पिस्टल के बल पर सीएसपी मे रखे तीन लाख रूपये लुट चलते बने।भतीजा द्वारा घटना की सूचना मालिक को दी गई।आनन फानन मे सीएसपी संचालक सेन्टर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
अमित द्वारा गडहनी थाना को फोन पर सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार घटनास्थल पर पहुंच घटना की छानबीन करने मे जुट गये हैं।थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सीएसपी मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।अपराधी जल्द गिरफ्त मे होगा।
खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी और ना ही किसी की गिरफ्तारी की सूचना है।