राजनीति

*फतेहपुर मुसहर टोली से चोरी हुए बच्चे की बरामदगी के लिए फतेहपुर बाजार पर हुआ सड़क जाम*

*पुलिस 24 घंटे में बरामद करें बच्चे को वरना आंदोलन होगा तेज*

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखंड के फतेहपुर मुसहर टोली में 10 माह के बच्चे की चोरी के खिलाफ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने सुबह 07 बजे से ही फतेहपुर बजार पर सड़क जाम रखा। जाम के दौरान बच्चे की अब तक बरामदगी क्यों नहीं पुलिस–प्रशासन जवाब दो, बच्चे को अविलंब ढूंढ कर लाना होगा, गरीबों के प्रति गैर जिम्मेवार पुलिस –प्रशासन होश में आओ जैसे नारे जमकर लगाये गय।.लगभग 05 घंटे के जाम के बाद एसडीपीओ पीरो से टेलीफोनिक वार्ता के 24 घंटे के अन्दर बच्चे को ढूंढने के आश्वासन पर संडक जाम को समाप्त किया गया.
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से अभी तक बच्चे की बरामदगी नही हो पाई है।.गरीबों, दलितों के प्रति पुलिस का रवैया ठीक नही है.।थानों से इन्हें दुत्कार दिया जाता है,थाना अमीरों ,दलालों का अड्डा बना हुआ है ।अगर पुलिस समय से सक्रिय हो जाती तो बच्चा अब तक हमलोगो के बीच होता.24 घंटे में बच्चे की बरामदगी नही होती है तो फिर से आन्दोलन किया जाएगा.।

सड़क जाम का नेतृत्व भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव रमेश जी, युवा नेता जिला कमिटी सदस्य सुधीर यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य काशीनाथ राम, जमाल अशरफ, बलिराम सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के नेता कामेंद्र सिंह,दिनेश राम ने किया.सड़क जाम में भाकपा (माले) के दर्जनो नेता–कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!