रालोजपा के वरीय नेता चंदन सिंह ने थामा जद(यू0) का दामन

मुकेश कुमार/मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के वरिय नेता श्री चंदन सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों एवं उनके नीति-सिद्धांतो में अपनी आस्था प्रकट करते हुए जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई एवं सफल राजनीतिक सफर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उक्त मौके पर माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार एंव प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहे। इस दौरान श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री चंदन सिंह के आने से रोहतास जिला सहित उसके आस-पास के क्षेत्रों में पार्टी को सांगठनिक मजबूती मिलेगी एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसका खासा लाभ जद(यू0) सहित पूरे एनडीए गठबंधन को होगा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जद(यू0) परिवार से जुड़कर श्री चंदन सिंह न्याय के साथ विकास की धारा को मजबूती देने में अपना अहम योगदान देंगे।