Uncategorized

*दूरसंचार विभाग द्वारा ‘संचार मित्र योजना’ के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने की पहल*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/डिजिटल भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दरूसंचार विभाग, बिहार एलएसए ने संचार मित्र योजना के माध्यम से आम नागरिकों को दूरसंचार से जुड़ी सेवाओं, सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरूक करने की पहल की है।

इस योजना के अंतर्गत हाल ही में देशभर के 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में 100 5G लैब स्थापित किए गए हैं। इन संस्थानों से चयनित 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को संचार मित्र के रूप में नियुक्त किया गया। बिहार राज्य से कुल 6 संचार मित्रों का चयन हुआ, जिनमें डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा; आईआईटी पटना और एनआईटी पटना से दो-दो छात्र शामिल हैं।

बिहार एलएसए के मार्गदर्शन में इन संचार मित्रों ने मोबाइल धोखाधड़ी, उपयोगकर्ता सुरक्षा और दूरसंचार विभाग की पहलों के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने में सराहनीय भूमिका निभाई। इसके साथ ही नागरिकों को संचार साथी पोर्टल की सुविधाओं की जानकारी भी दी गई।

विशेष रूप से, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्र श्री राहुल रंजन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें नई दिल्ली में आयोजित ITU WTSA 2024 कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया।

कार्यकाल की समाप्ति पर दूरसंचार विभाग, बिहार एलएसए द्वारा सभी छह संचार मित्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई। तकनीकी क्षेत्र में नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक प्रेरणादायक पहल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!